Ads Top

2013 में सैमसंग होगा फेसबुक का सबसे बड़ा दुशमन

Samsung-to-launch-a-social-network-in-2013
सोशल नेटवर्किंग साइट एक ऐसा हॉट टॉपिक बन चुका है कि आज हर कोई इसमें दांव लगाना चाहता है। खबरें मिल रहीं है स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग भी सोशल नेटवर्किंग फील्‍ड में उतरने वाली है। कोरियन टाइम्‍स के मुताबिक 2013 तक सैमसंग फेसबुक की तरह सोशल नटवर्किंग साइट लांच कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नटवर्किंग साइट को टक्‍कर देना चाहता है। सैमसंग के अनुसार वो ऐसा सोशल नटवर्किंग प्‍लेटफार्म पेश करना चाहती है जो उसकी हर डिवाइस में काम करें मसलन कैमरा, टैबलेट, स्‍मार्टफोन। वैसे भी सैमसंग पूरे विश्‍व में अपना परचम लहरा चुकी है।
हाल ही में सैमसंग का गैलेक्‍सी एस 3 स्‍मार्टफोन एप्‍पल के आईफोन को टक्‍कर दे रहा है। सैमसंग के अनुसार नई सोशन नेटवर्किंग साइट सैमसंग यूजर के लिए फ्री होगी। जानकारों के अनुसार अगर सैमसंग इस तरह की सोशल नटवर्किंग साइट लांच करना है तो वह न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्‍व में पसंद की जाएगी।

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.