Ads Top

+375 से आने वाली कॉल उठाने पर कट सकते रुपए

Do not respond to calls from +375
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खास मोबाइल नंबर से आने वाली कॉलों के प्रति सावधानी बरतनें को कहा जा रहा है। इससे पहले भी अंतराष्‍ट्रीय नंबरों की कॉल रिसीव करने पर लोगों की जेब खाली हो जाया करती थी। अब दुबारा से +375 कोड से शुरू होने वाले नंबर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है।
पढे़- मोबाइल मैसेजों का होगा अपना अलग रंग
जैसे ही +375 नंबर से आने वाली मिस कॉल में पलटकर कोई बैक कॉल करता है तो उसके खाते से 15 से लेकर 20 रुपए तक कट जाते हैं। दूसरी तरफ से कॉल रिसीव तो हो जाती है मगर आपको अश्‍लील आवाजें तथा बातचीत सुनाई देगी। इसी साल जनवरी में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को ऐसी कॉल्‍स को नजर अंदाज करने को कहा था।
पिछली बार जब भारत में मोबाइल उपभोक्‍ताओं को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से लॉटरी की धोखाधडी से संबंधित कॉल आती थीं। इस तरह की खबरें भारत में भले ही नई हों मगर पश्चिमी देशों में यह काफी पूरानी है। तो अगली बार अगर आपके फोन पर +375 कोड वाले नंबर से कोई कॉल आए तो जरा संभल कर रिसीव करें।

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.