Ads Top

N-Series के मोबाइल में हिंदी में मेसेज पढ़ने व वेबसाईट खोलने का तरीका

जैसा कि इस पोस्ट के टाईटल से स्पष्ट है कि N-Series के मोबाइल पर हिंदी को समर्थन न होने के करने अक्सर ही इन मोबाईल पर हिंदी में मेसेज प्राप्त होने पर इस प्रकार के मेसेज को पढ़ने में परेशानी का साहमना करना पड़ता है | इसके इलावा यदि आप इन मोबाईलस हिंदी में मेसेज भेजना चाहें तो भी मन मसोसकर रह जाना पड़ता है | तो इसके लिए फ़िक्र करने की कोई भी बात नहीं है | आज आपके लिए इसी का हल बताने की चेष्टा की जा रही है |

यदि आप अपने N-Series (N72 पर मैं इसका प्रयोग कर चुका हूँ)
मोबाईल पर हिन्दी में मेसेज पढ़ना चाहते है तो आप Futura_Nishant.sis फ़ाइल को इस लिंक से डाउनलोड करके अपने मोबाईल में इंस्टाल कर लें | आप इसका एक स्क्रीन शाट भी देख सकते हैं | ऐसा करने से आप अपने मोबाईल में हिंदी में प्राप्त होने वाले मेसेज पढ़ पाएंगे | इसके इलावा आप हिंदी को समर्थन करने वाली वेबसाईट भी अपने मोबाईल पर देख पायेगे |
इसके इलावा इन N-Series मोबाईलस से यदि आप भारतीय भाषाओ में मेसेज भी भेजना चाहते हैं तो आप को एक और छोटा सा प्रोग्राम अपने मोबाईल में इंस्टाल करना पडेगा जिसका नाम है indismsbet_ftx54k4p.sis इस सिस फ़ाइल को इंस्टाल करने के बाद आप भारतीय भाषाओँ हिंदी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़ा, मलयालम, तमिल, तेलगु भाषाओ में मेसेज भेज सकेंगे | आप इस सिस फ़ाइल को इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.