Ads Top

नोकिया मोबाइल्स के जरुरी कोड


मोबाइल फोन आज के युग की शायद सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है अगर हमसे एक पल के लिए भी मोबाइल फोन दूर कर दिया जाए तो कुछ अधूरा सा लगने लगता है। मगर मोबाइल फोन को प्रयोग करने से पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी बेहद जरूरी है।

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारें में बताएंगे जो जरूरत पड़ने पर काफी काम आ सकती है। क्‍या आप जानते हैं   कॉल डायर्वट करने के लिए एक कोड, सेटिंग रीसेट करने के लिए दूसरा कोड जो हमारे मोबाइल फोन में  दिए गए होते है जिनकी मदद से आप मोबाइल में कई कमांड दे सकते ।

1- जब भी आप बाइक चला रहें हो या फिर कार ड्राइव कर रहें हो तो जरूरत पड़ने पर ब्‍लूटूथ हेडसेट हमेशा अपने साथ रखें, वैसे तो कोई भी वाहन ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करना घातक हो सकता है मगर जरूरत पड़ने ब्‍लूटूथ हेडसेट से बात करने में आसानी रहती है।
2- मोबाइल चार्ज करते समय कोई भी मेटल की चीज मोबाइल के पास न रखें।
3- अगर धोखे से मोबाइल की सेटिंग कभी चेंज की हो और दुबारा उन्‍हें चेंज करना हों *#7780# शार्टकट की डायल कर मोबाइल की सेटिंग दुबारा सेट करते हैं
4- अपनी कॉल को रिडायरेक्‍ट करने के लिए अपने मोबाइल से *#61# डॉयल करें
5- अगर आपके फोन में इनकमिंग कॉल बैरिंग और आउटगोइंग कॉल बैरिंग नहीं है तो आउटगोईंग कॉल बैरिंग एक्‍टीवेट करने के लिए डायल करें *33*barcode*# और डीएक्‍टीवेट करने के लिए डॉयल करें #33#barcode*#
6- कभी-कभी स्‍मार्टफोन में कुछ एप्‍लीकेशन ऐसी होतीं है जो क्‍लोज नहीं होती हैं जब भी कोई एप्‍लीकेशन का प्रयोग करें तो उसे अच्‍छी तरह से क्‍लोज कर दें ताकि फोन के बैक ग्राउंड में वह एप्‍लीकेशन रन न करती रहे।
7- अगर आप अपने फोन में एसएमएस को ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो *35*xxxx*16# xxxx में कॉल करें (डीफॉल्‍ट कोड 0000)

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.