Ads Top

आज मचेगी तबाही


आज का दिन कम्प्यूटर नेटवर्किग के लिए तबाही वाला माना जा रहा है और एक्सपर्ट्स ने ब्लैकआउट की चेतावनी भी जारी कर दी है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऎसे वायरस लाखों कम्प्यूटर पर अटैक कर बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का सबब बन चुके हैं. आज के दिन कंप्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक हो सकता है.
अगर आपके पास कंप्यूटर है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आज आपको सावाधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि हो सकता है कि आपका कंप्यूटर भी उस वायरस की चपेट में आ जाए जिसे लेकर दुनिया भर में खलबली मची है.

डीएनएस चेंजर' मालवेयर आज दुनिया के लाखों कंप्यूटर ठप कर सकता है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुताबिक दुनिया के 3.5 लाख से ज्यादा कंप्यूटरों में इंटरनेट सेवा ठप हो सकती है.
डी एन एस चेंजर वायरस अगर आपके कंप्यूटर में पहुंच गया है तो ये इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आप अगर किसी वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो वायरस आपके आईपी एड्रेस को ही बदल देता है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते.
आज दुनिया के कई मुल्कों की तरह भारत के इंटरनेट यूजर्स को भी सावधान रहना होगा. क्योंकि डीएनएस वायरस आपके कंप्यूटर पर किसी भी वक्त हमला बोल सकता है.

अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए
* एंटी वायरस सॉफ्टवेयर लगाएं
* अपने कंप्यूटर में फायर वॉल सुनिश्चत कर लें
* पॉर्न वेबसाइट नहीं खोलें
* अनजान शख्स का ईमेल नहीं खोलें
* अपने कंप्यूटर में संवेदनशाली जानकारी रखने से बचें

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.