कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर को पासवर्ड से सुरक्षित रखे

अपने कंप्यूटर में अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को अदृश्य करना चाहते या दुसरे शब्दों में कहे की आप अपने कंप्यूटर के किसी फाइल को दुसरे की नजरो से बचाना चाहते है तो आप के लिए फाइल लोकर नाम का एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेर है |
अक्सर  कई बार ऐसी मुसीबते आ जाती है जिनके कारन आपको पीसी की कुछ चीजे छुपानी पड़ती है वो भी ऐसी की कोई देखे भी तो खोल न पाए 
यह टूल वाकई उपयोगी है मैंने आपने पीसी पर इसका इस्तेमाल किया है 
सिर्फ ३०१ केबी का मुफ्त पोर्टेबल ओजार यहाँ से डाउनलोड कर सकते है  | 


No comments:

Post a Comment