
वाई-फाई तकनीक का प्रयोग पहले जहां बड़े-बड़े आफिसेस और कंपनियों में होता था वहीं अब इसका प्रयोग घरों में होने लगा है। वाई-फाई का सबसे बड़ा फायदा है इसका प्रयोग एक साथ ढेर सारे लोग कर सकते हैं। साथ ही यह सुरक्षित और अलग-अलग इंटरनेट कनेक्शन लेने से सस्ता भी पड़ता है। वैसे तो वाई-फाई का प्रयोग ज्यादातर इंटरनेट सर्फिंग के लिए किया जाता है। मगर आप इसे ब्रांडबैंड या फिर रूटर से कनेक्ट करके कई दूसरी चीजों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

आजकल सभी कैमरे डिजिटल हो चुके हैं। जिसमें डेटा सेव करने के लिए मैमोरी दी गई होती है। मगर कभी-कभी फोटो खींचते समय मैमोरी फुल हो जाती है ऐसे में एक ही रास्ता बचता है, कैमरे में सेव फोटो को डिलीट करना लेकिन अगर आपके कैमरे में वाईफाई का फीचर दिया गया है जो इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को कैमरे से पेयर कर डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
No comments: