Ads Top

अपनी फाइल इमेज में छुपाये

किसी भी फाइल को दूसरों की नज़रों से कैसे बचाया जाए , इसके कई तरीके है ,पर आज मैं यहाँ चर्चा करूँगा कि आप कैसे अपनी किसी डाटा फाइल या मीडिया फाइल को किसी पिक्चर या इमेज के अन्दर कैसे छुपा सकते है
हाँ हाँ .xls या .doc या .mp3 फाइल को .jpg या .bmp फाइल में कैसे छुपायेंगे 1 इसके लिए सबसे आपके पीसी में WinZip या WinRAR सोफ्टवेयर इंस्टाल होना चाहिए ,अगर नही है तो ये बड़ी आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है २ उसके बाद आपको किसी भी ड्राइव में एक फोल्डर बनाना होगा , जिसमे की आपकी डाटा फाईलें तथा इमेज होगी चित्र की तरह :


3 अब जिस जिस फाइल को आप छुपाना चाहते है ,उन्हें सेलेक्ट करके उनको .RAR फाइल में कनवर्ट करना पड़ेगा ऊपर के चित्र की तरह :
४ इतना करने के बाद , आपको अब कमांड प्रोम्प्ट (cmd) में जाना होगा {Start--->Run--->cmd}5. अब आपके सामने नीचे के चित्र की तरह cmd Windows होगी ,जिसमे cd \ लिखकर इंटर मारने से आप रूट डायरेक्टरी में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको cd foldername लिखकर फोल्डर बनाना पड़ेगा ६ उसके बाद आपको ये कमांड टाइप कीजिये copy /b image_name.jpg + folder_name.rar image.jpg आपको "1 file(s) copied " जैसा मेसेज मिलेगा
कमांड को उदहारण के तौर पर ऐसे लिखे :copy /b 017232820.jpg + Rahul.rar 017232820.jpg

७ बस छुप गई आपकी फाईलें पिक्चर में ,अपनी फाइल प्राप्त करने के लिए तरीका ये है कि पिक्चर पर राइट क्लिक करके , ओपन विद (Open With) को चुनकर WinRAR के साथ खोलकर (नीचे वाले चित्र की तरह

अब आप अपनी फाइल खोल सकते है तो है कमाल है .....
*सुझाव इमेज स्पष्ट देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें
*मेरे हिसाब से WinRAR सोफ्टवेयर बेहतर रहेगा

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.