Ads Top

लिंक सेफनेस से बच के रहियेगा

linksafeness लिंक सेफनेस यह एक झूठा सॉफ्टवेर हैं.  यह आपके कंप्यूटर पर आपके जानकारी या आप की अनुमति के बगैर इन्स्टाल हो सकता हैं. जब आप ब्रोव्सिंग कर रहे होते हैं तब चुपके से इस की फाईल आपके कंप्यूटर मैं घुस सकती हैं और फिर उसे अपने आप इन्स्टाल किया जा सकता हैं.

अगर आप इस नाम के सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर पर पाते हैं तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. क्योंकि यह आपके कंप्यूटर से आपकी जानकारियाँ चुरा सकता हैं. और आपको मुसीबत में डाल सकता हैं.

इस तरह के झूठे सॉफ्टवेर और वायरस से बचाव के लिए इन्टरनेट एक्सप्लोरर के बजाय फायर फॉक्स ब्रावूजर का उपयोग उचित रहेगा. आप अपने ब्रावूजर के साथ WOT नाम का एक प्लग इन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको अच्छे और बुरे वेब साईट को पहचानने में आप की सहायता करेगा.  और साथ ही NOSCRIPT इस नाम का प्लग इन आप के कंप्यूटर में चुपके से फाईलों को आने से रोकेगा.  जबकि (CCleaner ) सी क्लीनर  नाम का एक विनामूल्य सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर से गैर जरूरी फाईलों को हटा कर आपके कंप्यूटर को सुरक्षीत और अधिक तेज बनाने में सहयोग कर सकता हैं.

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.