नए इमेल की सूचना डेस्कटॉप पर
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgzE7ih0-z3uccKJ467RM6fNcCF6AlWFPT0434UDE9vduo4YHqB-VAsmhZ7BwgcxGXHy-VYL_U_YjsR7dR2NUUTykHwBVUmjrz18LyDM9XiYNdv2O0eSQwqd2MZZXr1yRmAyrbx56UQN074/s320/gmail_notifier4.gif)
अब आप अपने जीमेल अकाउंट पर आये नए मेल की जानकारी डेस्कटॉप पर ही पा सकते है बिना कोई ब्राउजर प्रयोग किये ।
ये प्रोग्राम आपके नए इमेल की सूचना आवाज और ट्रे आइकन के रूप में देगा इसमें आप एक से अधिक जीमेल अकाउंट की भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही आप इसमें नए प्राप्त इमेल के विषय और इमेल के कुछ हिस्सों को पढ़ भी सकेंगे ।
सिर्फ 2.5 एमबी आकार का औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
No comments: