अपने हार्ड डिस्क को रखिये तेज और सुरक्षित
अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को तेज बनाए रखने के लिए एक जरुरी उपाय है Defragmentation, और इस काम के लिए विंडोज में भी डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा होती है पर अगर आप ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो इसका उपाय है नया Defraggler 2.10.424 ।
ये मुफ्त टूल बनाया है Ccleaner के निर्माताओं ने और इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
इस प्रोग्राम को इंस्टाल कर शुरू कीजिये , ऊपर के खंड में अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन को चुनिए ।
विकल्प में जाकर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुनिए । या आप सीधे ही पार्टीशन के नाम पर राईट क्लिक कर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुन सकते हैं ।
Defreg विकल्प में समय थोडा ज्यादा लगेगा पर यही विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा ।
अगर आप बार बार कंप्यूटर फोर्मेट करते हैं तो ये टूल आपके हार्ड डिस्क को सुरक्षित और तेज रखने में काफी मदद कर सकता है ।
सिर्फ 3.43 एमबी आकर का मुफ्त उपयोगी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है ।
No comments: