7 टिप्स विंडोज़ 7 की गति बढाने के .
माइक्रोसोफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 यूँ तो अपने पूर्ववत विंडोज विस्टा से काफी तेज और सुरक्षित तथा इस्तेमाल में आसान है, फिर भी आप कुछ विकल्पों का इस्तेमाल कर इसकी गति को और अधिक बढा सकते हैं. ऐसे ही 7 टिप्स निम्नानुसार है -
कम विजुअल इफैक्ट
विंडोज 7 के विजुअल इफैक्ट कम या पूर्ण बंद कर इसकी गति को थोड़ा बढाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए -
कम ध्वनि
ध्वनि के इफैक्ट बंद करने के लिए -
अवांछित और अनजाने सोफ्टवेर ना डालें
केवल वही सॉफटवेर अपने सिस्टम में इंस्टाल करें जो एकदम आवश्यक हो. अवांछित और अनजाने सोफ्टवेर मात्र प्रयोग के लिए अपने सिस्टम में ना डालें. यदि कोई मुफ्त या शेयरवेयर सोफ्टवेर अपने पीसी में डाल रहे हैं तो पहले इंटरनेट पर उस सोफ्टवेर के बारे में राय जान लें. यदि ऐसा कोई सोफ्टवेर इंस्टाल किया है और यदि वह अब उपयोग में नहीं आ रहा है तो उसे तुरंत अन-इंस्टाल कर दें. ऐसे छोटे सोफ्टवेर और मुफ्त अप्लिकेशनें विंडो स्टार्टअप को धीमा करती है और रैम का जमकर इस्तेमाल भी.
केवल भरोसेमंद एंटी वाइरस सोफ्टवेर ही डालें
इंटरनेट पर मौजूद ढेरों मुफ्त एंटी वाइरस सोफ्टवेरों के लालच में आकर कोई भी ऐसा सोफ्टवेर अपने पीसी में इंस्टाल ना करें. केवल वही एंटी वाइरस सोफ्टवेर डालें जो भरोसेमंद हो और जिसके बारे में अच्छी समीक्षाएँ लिखी गई हों. हालाँकि अपने पीसी में एक अच्छा मलवेर, स्पाइवेर और वाइरस प्रोटेक्शन सिस्टम होना बेहद जरूरी है परंतु उसका चयन विवेक से करें.
अवांछित सर्विस को बंद करें
कुछ सुविधाएँ ऐसी होती हैं जो कभी कभी ऑपरेशन मुश्किल कर देती हैं. ये अप्लिकेशने6 बैकग्राउंड में काम करती रहती है और इस प्रकार से सिस्टम के संसाधनों की खपत करती रहती है. ऐसी कोई अप्लिकेशन आपके पीसी में हो तो उसे बंद करने के लिए -
अवांछित स्टार्ट अप प्रोग्राम बंद करें
कुछ प्रोग्राम विंडोज के शुरू होते ही स्वत: चालू हो जाते हैं [जैसे कि चैट क्लाइंट सोफ्टवेर]. इन्हें बंद करने के लिए -
कैशिंग ऑन करें
अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की राइट कैशिंग चालू करने से सिस्टम जब कार्यशील नहीं होता है तो वह बदले जा चुके डेटा फ्लश कर देता है इससे जब वह पुन: उपयोग में आता है तो उसकी कार्यक्षमता प्रभावित नहीं होती. इसके लिए -
कम विजुअल इफैक्ट
विंडोज 7 के विजुअल इफैक्ट कम या पूर्ण बंद कर इसकी गति को थोड़ा बढाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए -
- विंडोज की दबाएँ और फिर पाउज़ / ब्रैक की दबाएँ
- बायीं तरफ दिए "Advance System Settings" में जाएँ
- 'Performance" विभाग के अंदर "Setting' को दबाएँ
- "Performance Options" विंडो के अंदर "Visual Effects" टैब को दबाएँ और उन विकल्पों को चुने जो आपको नहीं चाहिए.
- आप "Adjust for best performance" विकल्प भी चुन सकते हैं
कम ध्वनि
ध्वनि के इफैक्ट बंद करने के लिए -
- स्टार्ट बटन दबाएँ और सर्च बॉक्स में "mmsys.cpl" लिखकर Enter दबाएँ
- साउंड विंडों मे "Sounds" टेब दबाएँ
- Sound Scheme के अंदर "No Sound" विकल्प चुनें
- यहाँ से आप कुछ निश्चित इवेंट के लिए अमुक ध्वनि भी चुन सकते हैं
अवांछित और अनजाने सोफ्टवेर ना डालें
केवल वही सॉफटवेर अपने सिस्टम में इंस्टाल करें जो एकदम आवश्यक हो. अवांछित और अनजाने सोफ्टवेर मात्र प्रयोग के लिए अपने सिस्टम में ना डालें. यदि कोई मुफ्त या शेयरवेयर सोफ्टवेर अपने पीसी में डाल रहे हैं तो पहले इंटरनेट पर उस सोफ्टवेर के बारे में राय जान लें. यदि ऐसा कोई सोफ्टवेर इंस्टाल किया है और यदि वह अब उपयोग में नहीं आ रहा है तो उसे तुरंत अन-इंस्टाल कर दें. ऐसे छोटे सोफ्टवेर और मुफ्त अप्लिकेशनें विंडो स्टार्टअप को धीमा करती है और रैम का जमकर इस्तेमाल भी.
केवल भरोसेमंद एंटी वाइरस सोफ्टवेर ही डालें
इंटरनेट पर मौजूद ढेरों मुफ्त एंटी वाइरस सोफ्टवेरों के लालच में आकर कोई भी ऐसा सोफ्टवेर अपने पीसी में इंस्टाल ना करें. केवल वही एंटी वाइरस सोफ्टवेर डालें जो भरोसेमंद हो और जिसके बारे में अच्छी समीक्षाएँ लिखी गई हों. हालाँकि अपने पीसी में एक अच्छा मलवेर, स्पाइवेर और वाइरस प्रोटेक्शन सिस्टम होना बेहद जरूरी है परंतु उसका चयन विवेक से करें.
अवांछित सर्विस को बंद करें
कुछ सुविधाएँ ऐसी होती हैं जो कभी कभी ऑपरेशन मुश्किल कर देती हैं. ये अप्लिकेशने6 बैकग्राउंड में काम करती रहती है और इस प्रकार से सिस्टम के संसाधनों की खपत करती रहती है. ऐसी कोई अप्लिकेशन आपके पीसी में हो तो उसे बंद करने के लिए -
- स्टार्ट बटन दबाएँ और सर्च बार में "services.msc" लिखकर एंटर दबाएँ
- Services & Applications विंडों में जाकर Services में जाएँ
- जो service आपको नहीं चाहिए उस सर्विस पर जाकर राइट माउस बटन दबाएँ और उसे disable कर दें
अवांछित स्टार्ट अप प्रोग्राम बंद करें
कुछ प्रोग्राम विंडोज के शुरू होते ही स्वत: चालू हो जाते हैं [जैसे कि चैट क्लाइंट सोफ्टवेर]. इन्हें बंद करने के लिए -
- स्टार्ट बटन दबाएँ और सर्च बार में msconfig लिखकर Enter बटन दबाएँ
- जो प्रोसेस आपको नहीं चाहिए उसके पास स्थित चैक बॉक्स को Uncheck कर दें
- OK बटन दबाकर सेटिंग सेव कर दें
कैशिंग ऑन करें
अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की राइट कैशिंग चालू करने से सिस्टम जब कार्यशील नहीं होता है तो वह बदले जा चुके डेटा फ्लश कर देता है इससे जब वह पुन: उपयोग में आता है तो उसकी कार्यक्षमता प्रभावित नहीं होती. इसके लिए -
- विंडो की दबाकर Pause / Break बटन दबाएँ
- Device Manager पर क्लिक करें
- Disk drives खोलें और अपनी हार्ड ड्राइव को चुनें
- उस पर राइट क्लिक करें और Properties में जाएँ
- Policies टेब के अंदर Device Properties window में जाएँ
- "Enable write caching on the device" को चुनें
- आप "Turn off Windows write-cache buffer flushing on the device" भी चुन सकते हैं
No comments: