२ जीबी मेमोरी कार्ड बनाये !
दोस्तों! मुझे कुछ इमेल्स आये जिनमे दोस्तों ने पूछा की क्या १ जीबी मेमोरी कार्ड को २ जीबी बना सकते है क्योकि मैमोरी कार्ड का प्रयोग आज ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में हो रहा है चाहे वो
मोबाइल हो पीसी या फिर एमपी 3 वहीं अब इनकी कीमत भी पहले से काफी कम हो चुकी है।
1जीबी मैमोरी कार्ड आजकल कुछ मायने नहीं रखता लेकिन अब 1 जीबी मैमोरी को अब आप 2
जीबी मैमोरी में बदल सकतें है। मैंने भी फुर्सत के पलो में इस बात को सोचा फिर एक लेख आपके लिए लाया हूँ,
जीं हां दोस्तों इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी स्टेप फॉलो करनी होंगी। इन
स्टेप को फॉलों करने के बाद आप अपने 1 जीबी मैमोरी कार्ड की मैमोरी को 1 जीबी और
अपग्रेड कर सकते हैं यानी उसे 2 जीबी मैमोरी स्पेस दे सकते हैं।
1- सबसे पहले मैमोरी कार्ड को अपने पीसी में अटैच कर लें
2- मैमोरी कार्ड में जो भी डेटा सेव हो उसे बैकअप कर ले वरना मैमोरी कार्ड फार्मेट के समय सेट डिलीट हो जायेगा
3- अब डाउनलोड करें CLICK HERE
4- सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होते ही विंडो में वह अपने आप ओपेन हो जाएगा जिसमें फिक्स और कैसिंल का ऑप्शन दिखेगा।
5- सॉफ्टवेयर के पैनल ब्राउज ऑप्शन मिलेगा , मैमोरी कार्ड का ब्राउस कर दें।
6- एक
बार लोकेशन सेट करने के बाद फिक्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
7-
मैमोरी कार्ड सलेक्ट करे आपके मैमोरी कार्ड में 955 एमबी साइज दिखेगा मतलब
आपने 1 जीबी का कार्ड लगाया हुआ है।
8- एक बार फिक्सिंग का
प्रोसेस पूरा हो जाने पर एप्लीकेशन में मैमोरी कार्ड का अनप्लग करने का ऑप्शन
आएगा। मैमोरी कार्ड को निकाल कर दूबारा लगा दें
9- अब मैमोरी कार्ड क्या 2 जीबी है ?
कैसे चेक करें?
- पहले मॉय कंप्यूटर >मैमोरी कार्ड > प्रॉपर्टी में जाएं।
प्रॉपर्टी में 2 जीबी मैमोरी शो
करेगा।
- इसके अलावा एक दूसरा तरीका भी है जिससे आप अपने मैमोरी कार्ड की मैमोरी चेक कर सकते हैं। स्काईमेडी एप्लीकेशन को दुबारा ओपेन करें और लोकेशन में जाकर मैमोरी कार्ड सेलेक्ट करें इस बार आपके मैमोरी कार्ड की मैमोरी 1912 केबी यानी 2 जीबी दिखेगी।
No comments: