DriverMax एक फ्री और बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेर है जो आप आगे आने वाली कई परेशानियों से बचा सकता है| इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल ड्राईवर को अप डेट कर सकते हैं उनका बेक-अप फाइल बना सकते हैं| कभी आप को अपना कंप्यूटर फोर्मेट करना पड़े तो ये सॉफ्टवेर आप की बहुत मदद कर सकता है इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल हर ड्राईवर का एक बेक अप फाइल बना सकते है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर के ओस को री इंस्टाल करने के बाद बहुत ही आसानी से दुबारा ड्राईवर को इंस्टाल करने में इस्तेमाल कर सकते हैं आप को ड्राईवर की सी-डी की ज़रूरत नहीं होगी कई बार ड्राईवर की सी-डी गुम जाती है या ख़राब हो जाती है उस वक़्त इस सॉफ्टवेर के द्वारा बनायीं गयी ड्राईवर का बेक अप फाइल बहुत काम आएगा |
No comments: