आईडिया का टेक्नोलोजी विस्तार किया आरुस एंड्रॉयड स्मार्टफोन
भारतीय सेलुलर टेलिकॉम कंपनी आईडिया सेलुलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए
नया एंड्रॉयड ड्युल सिम फोन लांच किया है। आरुस नाम के नए एंड्रॅयड फोन का
कंपनी ने 7,190 रुपए में लांच किया है। आईडिया का ये चौथा स्मार्टफोन है
जो एंड्रॉयड बेस प्लेटफार्म में रन करता है। इससे पहले कंपनी आईडिया
ब्लैड, आईडिया ID-918 और ID-280 नाम से तीन स्मार्टफोन लांच कर चुकी है।
आईडिया के नए आरुस में दिए गए फीचरों पर एक नजर
- 3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन, 320 x 480 पिक्सल रेज्यूलूशन
- मीडियाटेक MT6573 प्रोसेसर, 512 एमबी रोम, 256 एमबी रैम
- माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 32जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- वीडियो कॉलिंग की सुविधा
- वाईफाई, ब्लूटूथ, 3जी, ऐज, जीपीआरएस
- 1,300 लियॉन एमएएच बैटरी
- आईडिया एप्प मेल
- एंड्रॉएड फोन, पिंनबॉल, फेसबुक, ट्विटर
- कीमत- 7,190 रुपए
No comments: