डाउनलोड चिट चैट मेसेंजर सिर्फ फेसबुक के लिए
अब अगर फेसबुक में लॉग इन किया है तो दोस्तों के साथ चैटिंग करने तो बनता ही है। लेकिन अगर चैटिंग करने के लिए आपको फेसबुक में लॉगिन ही न करना पड़े तो कितना अच्छा हो। वैसे गूगल, याहू चैट के लिए अलग से जी टॉक और याहू चैटिग डेस्कटॉप वर्जन उपलब्ध है लेकिन फेसबुक चैटिंग के कम ही डेस्कटॉप वर्जन उपलब्ध है।
आज आपको ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताता हू जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक फ्रेंड से चैटिंग कर सकते हैं। चिटचैट नाम के नए डेस्कटॉप फेसबुक मैसेंजर की मदद से आप बिना फेसबुक लॉगिन किए चैटिंग कर सकते हैं।
चिटचेट को इंस्टॉल करना बेहद आसान है इस इसके लिए आपको अपने पीसी डेस्कटॉप में चिटचेट सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद उसे रन करा दें। रन करने के बाद चिटचेट इंस्टॉन होने लगेगा जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपेन करें और लॉगिन डिटेल डाल कर चैटिंग करें।
इसके अलावा इस टूल में बहुत सारे सॉर्ट कट की है /
http://www.chitchat.org.uk/
No comments: