बहुत कुछ कहते सपने
दोस्तों कुछ दिनों से मुझे अजीब अजीब से सपने आ रहे हैं ,कभी कोई प्रेत मुझे मरने की कोसिस करता हैं कोई नवविवाहित लड़की जबरदस्ती मेरे घर में मेरे साथ रहना चाहती हैं l फिर वो प्रेत बन जाती हैं और डायनो की तरह हंसती हैं ,एक दिन पूरा बैठ कर मैंने नेट में इसकी खोज की परिणाम अधिक चौकाने वाले थे क्युकी कोई मेरे सपनो को अपने वश में किये हुए है यानि की मेरे सपने किसी ने हैक कर लिया हैं / छत्तिस गढ़ी बोली में हम इसे भूत बाधा कहते हैं आपके पास कुछ इलाज हो तो जरुर बताये /
क्योंकि हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहरभर देते हैं। सपनों का संबंध आत्मा से होता है। जब व्यक्ति नींद में होता है, तब उसका शरीर आत्मा से अलग होता है, क्योंकि आत्मा कभी सोती नहीं। जब मानव निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-अपनी क्रियाएँ करनी बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है। सपने में चौंकाने वाली खोजें और आविष्कार हुए हैं। यहां तक कि लोगों के भाग्य बदल गए हैं।मुझे भी कई बार सपने में कोई संकेत मिलता है, लेकिन मैं उसे समझ नहीं पाता । सपने हमारी भाषा नहीं बोलते। वह संकेतों में बात करते हैं।
इन्हीं स्वप्नों के माध्यम से भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी हासिल की जा सकती है।
क्योंकि हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहरभर देते हैं। सपनों का संबंध आत्मा से होता है। जब व्यक्ति नींद में होता है, तब उसका शरीर आत्मा से अलग होता है, क्योंकि आत्मा कभी सोती नहीं। जब मानव निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-अपनी क्रियाएँ करनी बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है। सपने में चौंकाने वाली खोजें और आविष्कार हुए हैं। यहां तक कि लोगों के भाग्य बदल गए हैं।मुझे भी कई बार सपने में कोई संकेत मिलता है, लेकिन मैं उसे समझ नहीं पाता । सपने हमारी भाषा नहीं बोलते। वह संकेतों में बात करते हैं।
इन्हीं स्वप्नों के माध्यम से भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी हासिल की जा सकती है।
No comments: