Ads Top

क्‍लाउड Z5 ड्युल सिम एंड्रायड स्‍मार्टफोन

Zync-Z5
नोयडा बेस कंपनी जिंक ने इंडियन हैंडसेट बाजार में नया एंड्रायड फोन लांच किया है। जिंक क्‍लाउड नाम के नए फोन को कंपनी ने 9,490 रुपए में उतारा है।  नए फोन में ड्युल सिम के साथ एंड्रायड आईसीएस प्‍लेटफार्म दिया गया है साथ में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो यूजर को बड़ा व्‍यू प्रोवइड करती है। आईए नजर डालते हैं जिं‍क क्‍लाउड जेड 5 फैबलेट में दिए गए फीचरों पर,
डिस्‍प्‍ले: क्‍लाउड जेड 5 में 5 इंच की 5 प्‍वाइंट मल्‍टीटच एलसीडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: बजट फैबलेट होन के बावजूद इसमें लेटेस्‍ट एंड्रायड आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस मौजूद है।
प्रोसेसर: क्‍लाउड फैबलेट में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा: क्‍लाउड जेड 5 में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
स्‍टोरेज: स्‍टोरेज पर नजर डालें तो फोन में 4 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज और 512 एमबी की रैम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट दिया गया जो 32 जीबी एक्‍पेंडेबल स्‍टोरेज की सुविधा देता है।
कनेक्‍टीविटी: फैबलेट में 3जी, वाईफाई, 2.0 ब्‍लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी: जिक क्‍लाउड फैबलेट में 2,500 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जिसके बैटरी बैकप के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
प्राइज: क्‍लाउड जेड 5 की की कीमत 11,990 रुपए है लेकिन स्‍नैपडील में क्‍लाउड जेड 5 फैबलेट 9,490 रुपए में मिल रहा है।

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.