Ads Top

डराए अपने दोस्तों को

दोस्तो मैं जो आपको आज एक trick बताने जा रहा हूँ वो थोडी डरावनी और थोडी मज़ेदार भी हैं इस trick का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं. इसे आप किसी को डराने के लिए भी और अपने महत्वपूर्ण कार्यो को याद रखने के लिए भी कर सकते हो.

अगर आपको अपने किसी दोस्त को डराना हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढे. और यदि किसी कार्य को करने के लिए अपने कंप्यूटर में एक reminder लगाना हैं जो कंप्यूटर के start होने पर एक messege आपको दिखाए तो आप इसे statup वाले फोल्डर में डाल दे.

तो चलिए शुरू करते हैं कैसे बनाये एक डरावना संदेश या Fake Virus.

यहाँ कुछ साधारण से चरण दिए गए हैं एक pop-up बनाने के.


१). सबसे पहले आप अपना notepad खोले. और नीचे दिया गया संदेश टाइप करे.
text1=msgbox("अपना संदेश यहाँ लिखे",52,"अपना टाइटल यहाँ डाले")


अपना एक डरावना संदेश बनाये.

आप चाहे तो कई pop-up संदेश लिख सकते हैं और आप जितनी बार संदेश लिखेंगे उतनी बार ये pop-up संदेश आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर आएगा.


२). अब आप अपने notepad को save करे और save करते वक्त इसका नाम popup.vbs ही लिखे और इसे 'Save as Type' to 'All Files' वाले ओप्शन में ही save करे.

३). आप नीचे दिए गए संदेशो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:-

text1=msgbox("Virus Detected",52,"Warning: VIRUS")
text2=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")
text3=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.