मोबाइल पानी में गिर जाये तो . . . .
आज मोबाइल फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आम से लेकर खास इंसान सबकी पसंद या यों कहें जरूरत बन चुके हैं यह. विज्ञान के इस आविष्कार ने दूरियां बेहद कम कर दी हैं. मोबाइल ने इस युग में संचार की एक नई क्रांति को जन्म दिया है. लेकिन हमारी मुश्किलें और परेशानियां कम करने वाला यह मोबाइल अकसर हमारे लिए परेशानी का भी सबब बन जाता है.
Mobile Safety Tips
आज के समय में मोबाइल लेना जितना आसान है उतना ही मुश्किल इसे संभालना है. आज सभी जानते हैं कि मोबाइल बेहद कमजोर यंत्र होता है. अगर यह एक बार गिर जाए तो इसके खराब होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं और गलती से अगर आपने अपने मोबाइल को पानी में गिरा दिया तो 90% केसों में आपको नया मोबाइल ही लेना पड़ता है. मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा खतरा भी पानी से ही होता है.
Cell Phone Safety Tips
काफी ऊंचाई से जमीन पर गिरने के बाद भी आपका मोबाइल ज्यादातर सिर्फ हार्डवेयर प्रॉब्लम ही देता है लेकिन पानी में जाने के बाद आपके मोबाइल पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों तरह की समस्याएं आ सकती हैं.
How to Save a Wet Cell Phone
अगर कभी आपका मोबाइल फोन पानी से भीग जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में धैर्य बनाए रखें. आपकी थोड़ी सी सावधानी आपके भीगे हुए मोबाइल को दुबारा पहले जैसा बना सकती है. तो आइए जानें कुछ घरेलू उपाय जो आपके गीले मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं:
सबसे पहले बैटरी निकालें: पानी से भीगे हुए मोबाइल फोन की बैटरी को सबसे पहले फोन से निकाल दें क्यूंकि पानी से बैटरी का पॉवर फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसी स्थिति में कई बार मोबाइल को चालू करने से आई.सी. के खराब होने की संभावना रहती है जिससे भारी नुकसान होता है.
फोन ऑन ना करें: कभी भी पानी से भीगे हुए फोन को ऑन करने की कोशिश न करें. इससे फोन में शार्ट सर्किट हो सकता है.
पानी से भीगने पर साफ कॉटन के कपड़े या फिर टिशू पेपर से उसे पोंछें.
चावल बड़ा फायदेमंद होता है: कई लोग मानते हैं कि अगर फोन पूरी तरह से पानी से भीग चुका है तो अगर फोन को बिना ऑन किए एक कटोरी में भरे हुए चावल के अंदर 24 घंटे के लिए रख दें तो पानी सूख जाता है और मोबाइल खराब नहीं होता.
No comments: