एंड्राइड मोबाइल की फ्री डाटा रिकवरी
क्या आपके फोन का डेटा खो गया है, या फिर आपकी कोई जरूरी फाइल फोन से डिलीट हो गई है इसके लिए अपना सर पकड़कर बैठने की बजाए डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कीजिए जो एंड्रायड फोन में खोई हुई फाइल दोबारा ले आएगा।
इसे यूज़ करना बेहद आसान है। अक्सर धोखे से या फिर किसी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से फोन की फाइलें या तो डिलीट हो जाती हैं या फिर हमें दिखती नहीं हैं।
फोन की फाइल को वापस सर्च करने के लिए आपको कई सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर आप खरीद सकते हैं तो कुछ फ्री यूज़ कर सकते हैं। हम यहां फ्री डेटा रिकवरी से फाइल सर्च करने का आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी भी एंड्रायड फोन की फाइल रिकवर कर सकते हैं।
1
सबसे पहले 7datarecovery.com में जाकर पीसी या फिर लैपटॉप में फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
2
इसके बाद अपने फोन को डेटा केबल की मदद से पीसी से कनेक्ट करिए।
3
पीसी से कनेक्ट करने के बाद फोन को सॉफ्टवेयर ओपेन करके उसे स्कैन करिए।
4
स्कैन के टाइम आपके सामने जो भी फोन का डेटा खोया होगा उसका एक प्रिवियू आ जाएगा अब आप जो डेटा रिकवर करना चाहते हैं उसके बॉक्स के सामने टिक मार्क लगा दें।
5
टिक मार्क लगाने के बाद नीचे दिए गए सेव ऑप्शन पर क्लिक करिए। आपके फोन में वहीं डेटा फिर से आ जाएगा।
recover data from android mobile free,free android data recovery software, free data recovery
अति सुंदर लेख पढ़ कर बहुत अच्छा लगा Free Song Lyrics
ReplyDelete