Ads Top

जिओ को टक्कर में सरकारी बीएसएनएल

रिलायंस जियो को लॉन्च हुए एक महिना बीत चुका है। इस एक महीने में मुकेश अंबानी की कंपनी अपना दबदबा बनाने में काफी सफल भी रही है। लेकिन देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी कुछ पीछे नहीं है।
जियो की टक्कर में जहाँ अन्य कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं वहीँ बीएसएनएल कई नए और आकर्षक प्लान लेकर सामने आई है। प्लान जो जियो को टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे बीएसएनएल रिलायंस जियो के लिए खतरे की घंटी बन सकता है।

नए मोबाइल टावर्स

बीएसएनएल देश भर में कई नए जगहों पर मोबाइल टावर्स लगाने की योजना बना रही है। आंध्रा प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और तेलेंगाना में अपनी पकड़ और भी मजबूत करेगी।

जीएसएम एक्सपेंशन प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल करीब 20,000 बीटीएस इंस्टॉल करने की सोच रही है। इससे बीएसएनएल सेवा की क्वालिटी और बेहतर होगी। कहा जा रहा है कि अगले साल मार्च तक यह टावर लगा दिए जाएंगे।

अधिक वाईफाई हॉटस्पॉट

बीएसएनएल के फिलहाल 2,700 हॉटस्पॉट देशभर में हैं। जिसे कंपनी मार्च 2018 तक 40,000 वाईफाई हॉटस्पॉट में बदल देगी।

ओपेक्स और कैपेक्स मॉडल

ओपेक्स मॉडल के तहत वाईफाई हॉटस्पॉट को बनाने का काम फ्रैंचाइज़ीज़ का होता है। जबकि कैपेक्स मॉडल में हॉटस्पॉट बीएसएनएल द्वारा ही अधिग्रहित होते हैं।

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.