Ads Top

पेटेंट विवादः सैमसंग को हर्जाना देगी ऐपल

डच की एक अदालत ने अमरीका की कंपनी ऐपल को आदेश दिया है कि वह अपनी ग्लोबल प्रतिद्वंदी सैमसंग को हर्जाना का भुगतान करे। ऐपल पर सैमसंग के एक पेटेंट का उल्लंघन का आरोप था।

सैमसंग और ऐपल करीब दर्जनभर देशों में एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। दोनों कंपनियां तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी बाजार में प्रतिद्वंदी हैं।

सैमसंग को अदालत ने कहा कि ऐपल ने सैमसंग के एक पेटेंट का उल्लंघन किया है। ये पेटेंट फोन और निजी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने को लेकर है। हालांकि, अदालत ने हर्जाने की रकम नहीं बताई लेकिन उसके मुताबिक वो इस बात पर आधारित होगी कि नीदरलैंड में आईफोन और आईपैड की बिक्री का क्या आकार रहा।

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.