Ads Top

हैकिंग सीखोगे ? पहले टूल्स जानो

ऑनलाइन हैकिंग के बारे में तो आप सब ने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन हैकिंग आखिर है क्‍या बला। ऑनलाइन हैकिंग का मतलब है किसी के एकाउंट पर या फिर ऑनलाइन साइट में अपना कब्‍जा यानी धोखे से कंट्रोल कर लेना। वैसे तो हैकिंग एक अपराध है लेकिन सॉफ्टवेयर एक्‍सपर्ट इसे एक कला भी मानते हैं  क्‍योंकि हैंकिन करना सभी के बस की बात नहीं है। ऑनलाइन हैकिंग के लिए काफी जानकारी होनी चाहिए मगर आज हम आपको कुछ ऑनलाइन हैकिंग के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं। लेकिन किसी गलत काम के लिए इन साइटों का प्रयोग बिल्‍कुल न करें।
 
डेट क्रेकर 2000(Date cracker2000)-यह एक फ्री एप्‍लीकेशन है जिसके द्वारा किसी भी सॉफ्टवेयर के ऊपर दिया गया प्रोटेक्‍शन हटा सकते हैं। http://www.e-tech.ca/003-dc2000.asp. जाकर इसका ट्रायल वर्जन डाउनलोड किया जा सकता है, इसका फुल वर्जन भी साइट में उपलब्‍ध है।
ophcrack
ओपक्रेक (Ophcrack)-  इस टूल की मदद से यूजर कोई भी विंडो पासर्वड आसानी से क्रेक कर सकता है। ओपक्रेक को डाउनलोड करने के लिए http://ophcrack.sourceforge.net में जाकर इसका फ्री वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

`
winrarpasswor
रार पॉसवर्ड क्रेकर- http://www.rarpasswordcracker.com. इस साइट के द्वारा यूजर RAR & WINRAR टाइप के पासर्वड को क्रेक कर सकता है।
`
ptscan
एडवांस पोर्ट स्‍कैनर (Cain & Abel)- इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर कई तरह के पोर्ट को स्‍कैन कर उनका पता लगा सकता है। http://www.radmin.com/products/utilities/portscanner.php




1 comment:

  1. This issue of getting scammed have been all around and which i was also a victim and i lost all of my savings to a so called platform telling me to invest so that i can earn more, i ran into this and got all my money wiped out, i came on this site and read alot of comments about recovery companies and then i saw a comment about (wizardcyprushacker@gmail.com) i send them a message via their email immediately and within just few days i got all my lost funds back with immediate effect thanks to Peter the agent assigned to me . contact them via Email (wizardcyprushacker@gmail.com) Or Whatassp:+1 (424) 209-7204

    ReplyDelete

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.