Ads Top

मोबाइल फोन का इंश्‍योरेंस क्‍लेम करें

आजकल हर चीज का इंश्‍योरेंस होता है फिर वो चाहे छोटी हो या फिर बड़ी, अब अगर आप बाजार में कोई भी मोबाइल फोन या फिर टैबलेट लेने जाएंगे तो उसका भी इंश्‍योरेंस आपको मिलेगा और मिलेभी क्‍यों न आजकल मोबाइल फोन की कीमत भी 35 हजार और 40 हजार तक होती है। ऐसे में मोबाइल फोन का इंश्‍योरेंस जरूर कराना चाहिए ताकि अगर धोखे से आपका मोबाइल खराब हो जाए तो आपको उसकी रकम तो मिल जाए लेकिन मोबाइल फोन का इंश्‍योरेंस भी कुछ शर्तो पर ही मिलेगा। जैसे
जब भी आप मोबाइल फोन का इंश्‍योरेंस क्‍लेम करें तो कुछ बातों का ध्‍यान रखें
  • अपने मोबाइल फोन की रसीद जिसमें फोन को खरीदने की तारीक और मॉडल लिखा हो।
  • अपने फोन का सीरियल नंबर कहीं नोट कर लें, उसे भी इंश्‍योरेंस क्‍लेम के समय ले कर जाएं।
  • अगर आपका फोन खो गया है तो उसकी एफआईआर जरूर दर्ज कराए और क्‍लेम के समय उसकी कॉपी भी साथ ले जाएं।
  • एफआईआर की हिन्‍दी और इंग्‍लिश दोनों कॉपी साथ ले जाएं।
how to claim insurance on your mobile phones in india

 कब आपको मोबाइल क्‍लेम नहीं मिलेगा
  • अगर आपना फोन पानी से खराब हुआ है
  • अगर आपने अपने फोन को सर्विस सेंटर के अलावा कहीं दूसरी जगह पर खुलवाया है
  • अगर आपने मोबाइल में कोई थर्ड पार्टी या फिर अनआर्थोराइज एप्‍लीकेशन डाउनलोड की है
  • अगर आपका फोन से कोई गलत गतिविधी हुई है तो

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.