फीडबर्नर क्या है, इसके क्या फायदे हैं तथा इसे क्यों प्रयोग करें?
फीडबर्नर एक वेब/ब्लॉग फीड प्रबन्धन सेवा है जिससे आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट की फीड के प्रकाशन को नियन्त्रित/संशोधित कर सकते हैं। यह सेवा सन २००४ में शुरु हुयी थी जिसे २००७ में गूगल ने खरीद लिया। आप अपने ब्लॉगर/वर्डप्रैस चिट्ठे तथा पॉडकास्ट/वीडियोकास्ट आदि की फीड को फीडबर्नर पर जोड़ सकते हैं तथा अपने पाठकों को फीडबर्नर फीड का पता दे सकते हैं। फीडबर्नर द्वारा उपलब्ध अनेक सेवाओं के द्वारा आप अपने चिट्ठे की फीड संशोधित, प्रबन्धित तथा नियन्त्रित कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अपने पाठकों को नियमित पाठक बनने हेतु कई विकल्प उपलब्ध करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर नई ब्लॉग पोस्टों की सूचना दे सकते हैं।आपको बस फीडबर्नर की साइट पर जाकर अपना ब्लॉग वहाँ जोड़ना होगा, आपको अपने ब्लॉग हेतु फीडबर्नर फीड पता मिलेगा जिसका लिंक, बटन आदि आप अपने चिट्ठे पर लगा सकते हैं तथा पाठकों को दे सकते हैं।
सुविधायें
फीडबर्नर में कई सुविधायें हैं जिनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं।» फीड स्टैट – फीडबर्नर आपके चिट्ठे से सम्बन्धित साँख्यिकी तथा ट्रैफिक ऍनालाइसिस विस्तृत रुप से उपलब्ध करवाता है। इसमें सबस्क्राइबरों की संख्या, उनके द्वारा प्रयुक्त फीड रीडर तथा ब्राउजर आदि की जानकारी शामिल है। इसके लिय Analyze टैब में जायें। आप चाहें तो डाटा को ऍक्सैल या csv प्रारुप में ऍक्सपोर्ट कर सकते हैं जिससे आगे ऍनालाइसिस में आसानी हो। Publicize टैब में FeedCount नामक विजेट अपने ब्लॉग पर जोड़कर आप चिट्ठे पर सबस्क्राइबरों की संख्या दिखा सकते हैं।
» फीड सबस्क्रिप्शन बटन – Publicize टैब में Chicklet Chooser विलक्ल द्वारा आप अपने चिट्ठे पर फीड सबस्क्रिप्शन हेतु आसानी से पहचाने जा सकने वाला सबस्क्रिप्शन बटन लगा सकते हैं ताकि पाठकों को अपने पसंदीदा रीडर में फीड सबस्क्राइब करने में आसानी हो। इसके अलावा FeedCount बटन पर क्लिक करके भी पाठक फीड सबस्क्राइब कर सकते हैं।
» ईमेल द्वारा पढ़ना – फीडबर्नर ईमेल द्वारा फीड उपलब्ध करवाता है जिससे आपके पाठक आपकी नई पोस्टों की सूचना अपने ईमेल इनबॉक्स में प्राप्त करके पढ़ सकते हैं। यह सुविधा आप Publicize टैब के Email Subscriptions विकल्प द्वारा सक्षम कर सकते हैं। यहाँ से आप अपने ब्लॉग पर ईमेल सबस्क्रिप्शन विजेट भी जोड़ सकते हैं ताकि पाठक ईमेल पता डालकर आसानी से सबस्क्राइब कर सके।
» फीड में पूरी/आंशिक पोस्ट दिखाना – Optimize टैब के Summary Burner विकल्प द्वारा आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि फीड में केवल पोस्ट का कुछ अंश आये तथा बाकी पूरा लेख पढ़ने हेतु पाठक चिट्ठे पर ही आये। वैसे आम तौर पर पाठक पूरी पोस्ट फीड रीडर में ही पढ़ना चाहते हैं, बाद में टिप्पणी देने वे बेशक चिट्ठे पर आयें। इसके अलावा मोबाइल फोन पर आदि पर ब्लॉग की बजाय फीड रीडर द्वारा पोस्ट पढ़ने में आसानी रहती है इसलिये इस विकल्प का प्रयोग सोच-समझ कर करें। Publicize टैब के Password Protector विकल्प द्वारा आप अपनी पोस्ट फीड को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित भी कर सकते हैं परन्तु कोई विशेष स्थिति छोड़कर आम तौर पर कोई चिट्ठाकार ऐसा करना नहीं चाहेगा।
» सोशल नेटवर्किग - फीडबर्नर आपको ब्लॉग पोस्टों के सोशल नेटवर्किंग साइटों पर प्रचार हेतु विभिन्न विकल्प उपलब्ध करवाता है। यह आपकी नई ब्लॉग पोस्ट के लिंक आपके ट्विटर खाते पर प्रकाशित कर सकता है। इसके लिये लिये Publicize टैब में Socialize विकल्प में जाकर अपना ट्विटर खाता जोड़ें। इसके अलावा PingShot विकल्प के जरिये यह वेब आधारित फीड रीडर सेवाओं को नई पोस्ट छपने पर पिंग भी कर सकता है।
» बुकमार्क लिंक – Optimize टैब के FeedFlare विकल्प द्वारा आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों जैसे डिलीशियस आदि पर बुकमार्क, शेयर करने तथा ईमेल करने हेतु लिंक उपलब्ध करवा सकते हैं ताकि पाठक आसानी से आपकी पोस्ट साझा कर सके।
» विज्ञापन – फीडबर्नर आपको अपनी फीड में विज्ञापन (गूगल ऍडसेंस) शामिल करने का विकल्प देता है जिससे कुछ खर्चा-पानी निकल सके। इसके लिये Monetize टैब में जाकर गूगल ऍडसेंस खाता जोड़ें।
» क्रियेटिव कॉमन्स लाइसेंस – यदि आप क्रियेटिव कॉमन्स लाइसेंस का प्रयोग करते हैं तो Pubicize टैब के Creative Commons विकल्प द्वारा फीड के पते पर यह लाइसेंस दिखा सकते हैं।
फायदे
» एक सबसे बड़ा फायदा है कि आपको एक स्थायी फीड पता मिल जाता है। यदि कभी आप अपना ब्लॉग पता बदलते भी हैं तो आपके पाठकों को आपकी पोस्टों की सूचना फीड द्वारा वैसे ही मिलती रहेगी।» फीडबर्नर में विभिन्न विकल्पों की सहायता से ब्लॉग फीड को सभी ब्राउजरों, फीड रीडरों तथा ईमेल हेतु अनुकूल बनाया जा सकता है ताकि किसी भी प्रकार से फीड प्रयोग करने में कोई समस्या न आये।
» आप इसकी सहायता से अपने चिट्ठे पर नियमित पाठकों (सबस्क्राइबरों) तथा अन्य आवा-जाही का हिसाब-किताब देख सकते हैं। साथ ही क्लिक आदि की जानकारी द्वारा पाठकों की रुचि तथा पोस्टों की लोकप्रियता आदि का अध्ययन कर अपनी चिट्ठाकारी की योजना बना सकते हैं।
» आप पाठकों को चिट्ठे पर फीड तथा ईमेल द्वारा सबस्क्राइब करने हेतु बटन उपलब्ध करवा सकते हैं ताकि पाठकों को आसानी रहे। कुछ ब्राउजरों (जैसे गूगल क्रोम) में ऍड्रैस बार में सन्तरी रंग का ऑटोडिस्कवरी आइकॉन नहीं आता जिससे खासकर नये पाठकों को सबस्क्राइब करने में परेशानी आती है।
» विभिन्न सोशल नेटवर्किग तथा बुकमार्क साइटों पर अपनी ब्लॉग पोस्टों का प्रचार कर सकते हैं। फीडबर्नर द्वारा आपकी पोस्ट का लिंक स्वतः ट्विटर पर भेजने के अलावा पाठक पोस्ट फीड के नीचे दी गयी कडियों की सहायता से पोस्ट को विभिन्न साइटों पर बुकमार्क तथा साझा कर सकते हैं।
वेबसाइट – फीडबर्नर.कॉम या फीडबर्नर.गूगल.कॉम
कुल मिलाकर चारा फेंक कर ग्राहक फंसाने के लिये ‘चारादाहक’ एक बेहतरीन सेवा है।
No comments: