कम्यूटर से मिटा दी गई फाइलें पुन: प्राप्त करें .
क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने पीसी में संग्रहित कोई फाइल मिटा दी हो, और कुछ दिन बाद आपको लगा हो कि आपसे भूल हो गई थी? उस समय यदि रिसाइकल बिन में भी वह फाइल ना दिखे तो उस समय की स्थिति समझी जा सकती है.
लेकिन यदि आप विंडोज़ विस्टा या विंडोज़ 7 ओपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो एक ऐसी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं जो इस समस्या का निवारण कर देती है. इस सुविधा का नाम है शेडो कॉपी.
शेडो कॉपी, आपके द्वारा इस्तेमाल की जा रही किसी भी फाइल की एक और कॉपी दूसरी जगह स्वत: ही संग्रहित करती रहती है. इसलिए भविष्य में यदि आप गलती से मूल प्रति मिटा भी दें तो भी एक बैकअप कॉपी हमेशा आपके पास रहती है.
इस सुविधा का उपयोग कर आप किसी भी फाइल के पुराने संस्करण पर जा सकते हैं. इस सुविधा को चालू करने से आपकी डिस्क स्पेस का अधिक अतिरिक्त उपयोग भी नहीं होता क्योंकि शेडो कॉपी मात्र बदलावों को सुरक्षित रखती है.
शेडो कॉपी की सुविधा विंडोज 7 के हर संस्करण में मिलती है लेकिन विंडोज विस्टा के मामले में यह सुविधा मात्र बिजनेस और अल्टिमेट संस्करण में ही उपलब्ध है.
लेकिन यदि आप विंडोज़ विस्टा या विंडोज़ 7 ओपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो एक ऐसी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं जो इस समस्या का निवारण कर देती है. इस सुविधा का नाम है शेडो कॉपी.
शेडो कॉपी, आपके द्वारा इस्तेमाल की जा रही किसी भी फाइल की एक और कॉपी दूसरी जगह स्वत: ही संग्रहित करती रहती है. इसलिए भविष्य में यदि आप गलती से मूल प्रति मिटा भी दें तो भी एक बैकअप कॉपी हमेशा आपके पास रहती है.
इस सुविधा का उपयोग कर आप किसी भी फाइल के पुराने संस्करण पर जा सकते हैं. इस सुविधा को चालू करने से आपकी डिस्क स्पेस का अधिक अतिरिक्त उपयोग भी नहीं होता क्योंकि शेडो कॉपी मात्र बदलावों को सुरक्षित रखती है.
शेडो कॉपी की सुविधा विंडोज 7 के हर संस्करण में मिलती है लेकिन विंडोज विस्टा के मामले में यह सुविधा मात्र बिजनेस और अल्टिमेट संस्करण में ही उपलब्ध है.
No comments: