जॉर्जिया टेक सूचना सुरक्षा केंद्र (GTISC) और जॉर्जिया टेक अनुसंधान संस्थान (GTRI) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी वर्ष में ऑनलाइन जानकारी की गोपनीयता को खतरा गहराएगा. नए परिष्कृत तरीकों से सुचनाएं चुराई जाएंगी.
आगामी वर्ष तक हैकर सर्च-इंजनों के खोज परिणामों में अपनी विषाक्त कडिँया शामिल करने में सफल होगें. इससे जाने-अनजाने लोग उनकी साइटों तक पहुँचेंगे या उनके कम्प्यूटर संक्रमित हो जाएंगे.
दुसरी ओर सामाजिक साइटों पर साझा की गई जानकारियाँ एकत्र कर जरूरतमंद उत्पादकों, कॉर्पोरेटजगत को बेची जाएगी.
साथ ही नेट सर्फिंग कर रहे मोबाइल फोन भी हेकर की नजरों में रहेगें, मोबाइल व्यवहारों को चुराने की कोशिशें होगीं.
देखा जाय तो, यह अध्ययन नई सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने में सहायक होगा.
परिष्कृत होंगे साइबर हमले
Reviewed by Kshubham mobile
on
1.7.12
Rating: 5
No comments: