14 वर्ष के प्रोगामर का बनाया खेल सबसे लोकप्रिय .
अमेरिका के 14 वर्षीय किशोर का बनाया खेल "बबल बॉल' अब एपल के एप स्टोर पर उपलब्ध मुफ्त अप्लिकेशनों की लोकप्रिय सूचि में शीर्ष पर है. अब तक 20 लाख से अधिक एपल आईपोड और आईपैड धारकों ने इस खेल को डाउनलोड किया है.
इससे पहले एंग्री बर्ड सबसे लोकप्रिय खेल हुआ करता था. परंतु एंग्री बर्ड और बबल बॉल में फर्क इतना है कि एंग्री बर्ड को फिनलैंड ने 17 साइबर विशेषज्ञों ने मिलकर बनाया था तो बबल बॉल एकमात्र 14 वर्षीय किशोर ने बनाया है वह भी बिना किसी विशेष प्रोग्रामिंग ज्ञान के.
अमेरिका के उटाह प्रांत के रहने वाले रोबर्ट नाय ने इस खेल की परिकल्पना की और इसे "सी" में बनाना चाहा, परंतु उसे वह भाषा काफी कठीन लगी. अंत में रोबर्ट ने कोरोना टूल्स का इस्तेमाल कर इसे बनाया. इसके बाद उसकी माँ कारी ने उसके बनाए खेल को एप स्टोर और एंड्रोइड मार्केटप्लेस में शामिल कराने में मदद की.
और आज यह खेल लोकप्रियता के शिखर पर है.
इससे पहले एंग्री बर्ड सबसे लोकप्रिय खेल हुआ करता था. परंतु एंग्री बर्ड और बबल बॉल में फर्क इतना है कि एंग्री बर्ड को फिनलैंड ने 17 साइबर विशेषज्ञों ने मिलकर बनाया था तो बबल बॉल एकमात्र 14 वर्षीय किशोर ने बनाया है वह भी बिना किसी विशेष प्रोग्रामिंग ज्ञान के.
अमेरिका के उटाह प्रांत के रहने वाले रोबर्ट नाय ने इस खेल की परिकल्पना की और इसे "सी" में बनाना चाहा, परंतु उसे वह भाषा काफी कठीन लगी. अंत में रोबर्ट ने कोरोना टूल्स का इस्तेमाल कर इसे बनाया. इसके बाद उसकी माँ कारी ने उसके बनाए खेल को एप स्टोर और एंड्रोइड मार्केटप्लेस में शामिल कराने में मदद की.
और आज यह खेल लोकप्रियता के शिखर पर है.
No comments: