पेटेंट विवादः सैमसंग को हर्जाना देगी ऐपल
डच की एक अदालत ने अमरीका की कंपनी ऐपल को आदेश दिया है कि वह अपनी ग्लोबल प्रतिद्वंदी सैमसंग को हर्जाना का भुगतान करे। ऐपल पर सैमसंग के एक पेटेंट का उल्लंघन का आरोप था।
सैमसंग और ऐपल करीब दर्जनभर देशों में एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। दोनों कंपनियां तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी बाजार में प्रतिद्वंदी हैं।
सैमसंग को अदालत ने कहा कि ऐपल ने सैमसंग के एक पेटेंट का उल्लंघन किया है। ये पेटेंट फोन और निजी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने को लेकर है। हालांकि, अदालत ने हर्जाने की रकम नहीं बताई लेकिन उसके मुताबिक वो इस बात पर आधारित होगी कि नीदरलैंड में आईफोन और आईपैड की बिक्री का क्या आकार रहा।
सैमसंग और ऐपल करीब दर्जनभर देशों में एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। दोनों कंपनियां तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी बाजार में प्रतिद्वंदी हैं।
सैमसंग को अदालत ने कहा कि ऐपल ने सैमसंग के एक पेटेंट का उल्लंघन किया है। ये पेटेंट फोन और निजी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने को लेकर है। हालांकि, अदालत ने हर्जाने की रकम नहीं बताई लेकिन उसके मुताबिक वो इस बात पर आधारित होगी कि नीदरलैंड में आईफोन और आईपैड की बिक्री का क्या आकार रहा।
No comments: