Ads Top

मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें बैलेंस






Mobile rechargeअगर कभी आपके दोस्‍त या फिर परिवार के किसी सदस्‍य के मोबाइल में अचानक बैलेंस खत्‍म हो जाए या फिर वे ऐसी जगह पर हो जहां मोबाइल रिर्चाज करना नामुमकिन हो तो आप क्‍या करेंगे। इसके लिए सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल से उनके मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कर दें।

शायद काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रखी है। कुछ आसान सी स्‍टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैलेंस दूसरे मोबाइल नंबर में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठा कर 100 रुपए तक का बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है। बशर्ते दोनों नंबरों का नेटर्वक एक ही हो।
  1. एयरटेल
*141# नंबर अपने एयरटेल मोबाइल फोन से डॉयल करें और सभी निर्देशों का पालन करें।
airtel



Aircel-Copy 2.एयरसेल
एयरसेल में आप 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का एमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने एयरसेल फोन से *122*666# डायल करें।

3.बीएसएनएल
BSNL-Copy GIFT<एमाउंट> जिस मोबाइल नंबर पर भेजना है वो नंबर लिखें और 53733 पर भेज दें
उदाहरण: GIFT 50 और 9988776655 नंबर 53733 बीएसएनएल पर सेंट कर दें

Idea-Copy
 4.
आईडिया
आईडिया से आईडिया में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें: SMS इसके बाद मोबाइल नंबर और एमाउंट और 55567 पर भेज दें।
उदाहरण: आपको 50 रुपए 9988776655 पर भेजने हैं तो लिखें SMS GIVE 9988776655 50 और 55567 पर भेज दें

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.