Ads Top

इंडिया का सस्ता विंडो स्मार्टफोन

क्‍या आप जानते हैं इस समय इंडिया में सबसे सस्‍ता विंडो फोन कौन सा हैं। वैसे विंडो फोन का नाम सुनते ही आपके दिमांग में सबसे पहला सवाल आता होगा ये काफी महंगा होगा लेकिन अगर बाजार में आप एक अच्‍छा मोबाइल फोन लेने जाएंगे तो 14 से 15 हजार तक उसकी कीमत होगी। वहीं अगर आपको इससे कम कीमत में विंडो फोन मिल जाए तो वो भी ब्रांडेड कंपनी का।भारत में एंड्रॉएड प्‍लेफार्म के मुकाबले भले ही विंडो प्‍लेटफार्म इतना पॉपुलर न हो लेकिन अब विंडो फोन की घटती कीमत को दखते हुए भारतीय उपभोक्‍ता विंडो फोन की ओर आकर्षित हो रहें हैं।

नोकिया ल्‍यूमिया 610 एकमात्र ऐसा विंडो फोन है जो विंडो फोन की कैटेगिरी में सबसे सस्‍ता है। नोकिया स्‍टोर में ल्‍यूमिया 610 विंडो फोन की कीमत  12999 रुपए  है।
क्‍यों खरीदें
  • सस्ते  कीमत में 
  • सर्विस  ब्रांड 
फीचर्स
  • 3.7 इंच की टच स्‍क्रीन
  • 480 X 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडो 7.5 मैंगो प्‍लेटफार्म
  • 800 मेगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर
  • 1300 एमएएच लियॉन बैटरी
  • 132 ग्राम भार
  • मल्‍टीटच कीबोर्ड
  • 670 घंटे स्‍टैंडबॉय टाइम (2जी)
  • 10 घंटे 30 मिनट 2जी टॉक टाइम
  • 720 घंटे स्‍टैंडबॉय टाइम (3जी)
  • 9 घंटे 30 मिनट टॉक टाइम (3जी)
  • 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
  • लिड फ्लैश लाइट सपोर्ट
  • वॉयस मैमो डॉयल, ईमेल, एफएम रेडियो कर सुविधा
  • कीमत: 12,999 रुपए

BUY

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.