इन वेबसाइटों से भारत में कहीं भी भेजिए “फ्री एसएमएस”
दिन पर दिन दूरसंचार कंपनियां मोबाइल टैरिफ के साथ एसएमएस के दामों में भी बढ़ोत्तरी करती जा रहीं हैं। मगर कालेज गोइंग यूवा बिना एसएमएस के कैसे रह सकते हैं। अगर आप भी ज्यादा रेट की वजह से अपने दोस्तों को एसएमएस नहीं भेज पा रहें हैं तो निराश मत हों आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताएंगे जिनसे पूरे भारत में कहीं भी फ्री एसएमएस भेजा जा सकता है।
(1) Yahoo Messenger
याहू मैसेंजर को डाउनलोड करके इसमें न केवल फ्री एसएमएस कर सकते हैं बल्कि याहू मेल आईडी को बिना ओपेन किए हुए मेल भी किया जा सकता है।
-डाउनलोड
(2) AOL Messenger
एओएल को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पूरे भारत में फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।
-डाउनलोड
(3) Rediff Bolरेडिफ बोल को प्रयोग करने के लिए यूजर को इसमें एक एकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप इससे भारत में कहीं भी फ्री एसएमएस कर सकते हैं।
डाउनलोड
(4) Goolge SMS Channel
गूगल एसएमएस चैनल बल्क एसएमएस करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है इसकी मदद से आप एक चैनल क्रिएट कर सकते है जिससे कई लोगों को एक साथ एसएमएस किया जा सकता है।
डाउनलोड
(5) Ibibo
आईबीबो भारत में अलावा बाहरी देशों में भी काफी मशहूर है। फ्री एसएमएस करने के लिए आईबीबो में एक एकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके बाद फ्री एसएमएस का ऑप्शन क्लिक कर किसी को भी एसएमएस भेजा जा सकता है।
download
No comments: