बिना बिजली के चार्ज करें अपना मोबाइल
“बिना बिजली के मोबाइल चार्जिंग” हो सकता है आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही
हो लेकिन जरूरत पड़ने पर आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी होनी
चाहिए जिससे आप अपना हैंडसेंट बिना बिजली के चार्ज कर सकें क्योंकि आजकल
हर किसी के पास मोबाइल फोन जरूर होता है। तो चलिए जानते हैं बिना बिजली के
कैसे चार्ज करें अपना मोबाइल फोन,
नोट: ये ट्रिक केवल जरूरत पड़ने पर ही अपनाएं, रैगुलर इसे प्रयोग न करें।
अमजेर 3500mAh सोलर चार्जर कीमत- (2,559 रुपये)
सोलर चार्जर की मदद से आप दिन में कहीं भी कभी भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। बाजार में कई मोबाइल सोलर चार्जर उपलब्ध है लेकिन कम कीमत और बेहतर क्वालिटी में अमजेर सोलर चार्जर आपके लिए बढि़या ऑप्शन है। अमजेर सोलर चार्जर की कीमत 2,559 रुपये है। अमजेर सोलर चार्जर की मदद से आप अपने फोन को 2.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो कैमरा, एमपी3 और जीपीएस डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
BUY
pro code: charger1
पानी से चार्ज करें मोबाइल
फ्यूल सेल तकनीक को भविष्य की तकनीक कहा जा रहा है क्योंकि आने वाले दिनों में इस तकनीक की मदद से साधारण बैटरी के मुकाबले लम्बा बैटरी बैकप मिलेगा। वहीं वैज्ञानिकों ने फ्यूल सेल तकनीक का प्रयोग करके एक अनाखा चार्जर भी बना लिया है जो पानी की मदद से आपके सेलफोन को चार्ज करेगा।
नोट: ये ट्रिक केवल जरूरत पड़ने पर ही अपनाएं, रैगुलर इसे प्रयोग न करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल का बैक कवर ओपेन करें
- इसके बाद मोबाइल से बैटरी को निकालें।
- बैटरी निकालने के बाद अगर आसपास कोइ पीपल का पेड़ दिख रहा है तो ताजी दो पीपल की पत्ती तोड़ लें।
- अपनी मोबाइल बैटरी में दिए गए टर्मीनल को अच्छी तरह से सॉफ कर लें।
- अब पीपल की पत्ती में दिए गए जोड़ यानी सिरे को मोबाइल बैटरी टर्मीनल में थोड़ी देर के लिए लगाए रखें।
- अब बैटरी को मोबाइल में लगाकर दुबारा ऑन करें और रिजल्ट देखें।
अमजेर 3500mAh सोलर चार्जर कीमत- (2,559 रुपये)
सोलर चार्जर की मदद से आप दिन में कहीं भी कभी भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। बाजार में कई मोबाइल सोलर चार्जर उपलब्ध है लेकिन कम कीमत और बेहतर क्वालिटी में अमजेर सोलर चार्जर आपके लिए बढि़या ऑप्शन है। अमजेर सोलर चार्जर की कीमत 2,559 रुपये है। अमजेर सोलर चार्जर की मदद से आप अपने फोन को 2.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो कैमरा, एमपी3 और जीपीएस डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
BUY
pro code: charger1
पानी से चार्ज करें मोबाइल
फ्यूल सेल तकनीक को भविष्य की तकनीक कहा जा रहा है क्योंकि आने वाले दिनों में इस तकनीक की मदद से साधारण बैटरी के मुकाबले लम्बा बैटरी बैकप मिलेगा। वहीं वैज्ञानिकों ने फ्यूल सेल तकनीक का प्रयोग करके एक अनाखा चार्जर भी बना लिया है जो पानी की मदद से आपके सेलफोन को चार्ज करेगा।
Thanks for sharing such great information
ReplyDeleteAll your graphical need is here
Visit for wedding graphics
Traditional graphics
Cliparts
Graphical Resources
All your DTP needs