पेन ड्राइव और फ्लैश ड्राइव का अंतर
सबसे पहले तो हम अपने पाठकों को बतना चाहेंगे कि पीसी जगत ऐसी कई डिवाइसेस हैं जिन्हें कई नामों से पुकारा जाता है, उन्हीं में से एक नाम फ्लैश ड्राइव भी है जिसे हम पेन ड्राइव के नाम से भी पुकारते है काफी यूजर शायद इस बात से कंफ्यूज होते होंगे की पेन ड्राइव और फ्लैश ड्राइव दो अलग अलग डिवाइसेस हैं मगर हम आपको बता दें दोनों एक ही डिवाइस के अलग-अलग नाम हैं।
वीडियो, ऑडियो के अलावा अन्य डेटा को सेव करने के लिए पेन ड्राइव का प्रयोग किया जाता है। पेन ड्राइव या फ्लैश ड्राइव को कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर किसी अन्य डिवाइस में कनेक्ट करने पर एक नोटीफिकेशन मिलता है।
यहां तक मोबाइल में प्रयोग किया जाने वाला मैमोरी कार्ड भी फ्लैश ड्राइव के अंतर्गत आता है बस मोबाइल कार्ड का इंटरफेस दूसरा होता है तो अब आगे से पेन ड्राइव और फ्लैश ड्राइव में कंफ्यूज मत हो जाइएगा।
No comments: