Ads Top

पेन ड्राइव से उबंटू इन्स्टाल करे

गर आप windows वाले Operating System से ऊब चुके हैं  तो आजमाइये आकर्षक अंदाज वाले उबुंटु को जो है बिलकुल मुफ्त यानि फोकट में ओरिजिनल आपरेटिंग सिस्टम का मजा।                अगर Ubuntu Install करना चाहते हैं पर आपके पास Ubuntu की CD नही है तो कोई बात नहीं आप  Pen-drive का उपयोग करके Ubuntu को आसानी से अपने system में डाल सकते हैं।आप अपने Computer में पहले से Installed OS के साथ Ubuntu को डाल सकते हैं, इसका मतलब आपको अपने कम्प्यूटर को Format करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

यह आपके कम्प्यूटर मे पहले से इन्सटाल्ड आपरेटिंग सिस्टम को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

क्या चाहिये:
  • ·     Ubuntu की .ISO File (Download करें)

  •       पेनड्राइव को bootable बनाने के लिये UnetBootin नाम का साफ्टवेयर (Download करें)

  •       कम से कम 2GB का एक पेनड्राइव

       
कैसे करें:
  •       सबसे पहले Ubuntu .ISO File को Download करें । डाउनलोड करने के लिये यहां Click करें। (यह बिल्कुल मुफ्त है)

  •      UnetBootin नामक Software को इन्स्टाल करें और ओपन करें अब Disk image पर टिक लगायें और Browse करके .ISO File को चुनें। यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा


    अब ok बटन दबाएं इससे आपका पेनड्राइव bootable बन जायेगा।

  •         इसके बाद अपने कम्प्यूटर को Restart करें । रिस्टार्ट होते वक्त Esc बटन दबाएं और Boot option में जाकर USB Drive को चुनें।

  •       अब इन्स्टाल option दिखाई देगा उसमें Install Ubuntu चुनें।

1 comment:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.