सस्ता हो गया नोकिया
इंट्री लेवल विंडो फोन लांच करने के बाद नोकिया ने काफी दिनों बाद अपने लो कॉस्ट सेगमेंट में नया नोकिया 109 नाम से नया हैंडसेट शामिल किया है। 2,257 रुपए में लांच किए गए नए फोन में इंटरनेट कनेक्टीविटी का फीचर दिया गया है जो इस सगमेंट में किसी दूसरे फोन में उपलब्ध नहीं है। नोकिया वैसे भी लो कॉस्ट की रेंज में अपनी बादशहत लोगों को दिखा चुका है। आईए नजर डालते हैं नोकिया 109 में दिए गए फीचरों पर,
डिजाइन और भार:
नोकिया 109 का साइज 110 x 46 x 14.8 एमएम और वेट 77 ग्राम है।
डिस्प्ले:
हैंडसेट में 1.8 की टीएफटी स्क्रीन दी गई है जो 128 x 160 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है।
स्टोरेज:
हैंडसेट में 16 एमबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, अगर आप फोन की मैमोरी को एक्पेंड करना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं।
इंटरफेस:
नोकिया 109 में नोकिया का 40 सीरीज सिम्बेइयन प्लेटफार्म दिया गया है।
कनेक्टीविटी:
नोकिया के नए हैंडसेट में जीपीआरएस, ऐज और 2जी प्लेटफार्म मौजूद है।
बैटरी:
हैंडसेट में 800 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जो 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 790 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देती है।
कुछ और फीचरों पर एक नजर
नोकिया 109 को खासतौर से उन उपभोक्ताओं के लिए लांच किया गया है जो लो कॉस्ट मोबाइल में फेसबुक और ट्विटर जैसी सुविधाओं का लाभा उठाना चाहते हैं। फोन में सोशल नेटवर्किंग के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग भी कर सकते हैं।
कीमत
नोकिया 109 ब्लैक और श्यान कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है फोन की कीमत 2,250 रुपए है।
No comments: