अनलिमिटेड फेसबुक चलाये १६ रूपये में
मुंबई। यंग जनरेशन को लुभाने के लिए टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां नए-नए प्लान ला रही हैं। अब रिलायंस ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है,जिसके तहत 16 रूपए के मासिक शुल्क पर फेसबुक मैसेंजर एप का असीमित इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फेसबुक मैसेंजर प्लान की अवधि रिचार्ज तिथि से 30 दिन की होगी और अनसब्सक्राइब नहीं करने की स्थिति में यह ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फेसबुक मैसेंजर एप एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी और आईओएस यूजर्स के लिए अवेलेबल है। हाल ही फेसबुक ने भारत में एंड्रॉइड यूजर्स को यह सुविधा दी थी कि वे फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड कर उसे अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन कर सकते हैं। इससे पहले इस एप के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी था। फिलहाल फेसबुक मैसेंजर एप टॉप फ्री एंड्रॉइड एप्स में पांचवें स्थान पर है।
दोस्तों मुझे भी एयरटेल की तरफ से मेसेज मिला की ''५०० एमबी फ्री फेसबुक ब्राउज़िंग ३०दिन के लिए '' पर ये अभी तक चल नही रहा है आपमें से कोई भी इसका सुझाव देने का मैं आभारी रहूँगा /
उल्लेखनीय है कि फेसबुक मैसेंजर एप एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी और आईओएस यूजर्स के लिए अवेलेबल है। हाल ही फेसबुक ने भारत में एंड्रॉइड यूजर्स को यह सुविधा दी थी कि वे फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड कर उसे अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन कर सकते हैं। इससे पहले इस एप के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी था। फिलहाल फेसबुक मैसेंजर एप टॉप फ्री एंड्रॉइड एप्स में पांचवें स्थान पर है।
दोस्तों मुझे भी एयरटेल की तरफ से मेसेज मिला की ''५०० एमबी फ्री फेसबुक ब्राउज़िंग ३०दिन के लिए '' पर ये अभी तक चल नही रहा है आपमें से कोई भी इसका सुझाव देने का मैं आभारी रहूँगा /
No comments: