क्रिसमस के मौके पर पाक हैकर ने दिया गिफ्ट
दोस्तों एकदम फ्रेश खबर आपके लिए लाया हूँ
कल क्रिसमस के दिन पाकिस्तान के हैकरोने चीन, बांगलादेश और भारत में कई वेब साईट हैक किये. इस में भारत की कंपनी और संस्थानोंके 400 से अधीक वेब साईट हैं। भारत के हैक किये वेब साईटों के नाम आप इस (1) पृष्ठ पर और इस (2) पृष्ठ पर देख सकते हो।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये सभी भारतीय वेब साईट एक ही वेब होस्टिंग कंपनी के सर्वर पर होस्ट किये गए हैं। इन हैकरो ने इन वेबसाईट पर (sp.html) नाम से एक पन्ना बनाकर उसपर उनका चित्र और कुछ संदेश लिखा हुआ है। इस ह्याकिंग में वेब साईटों का होम पेज नहीं बदला गया है इसलिए जब तक आप को कोई यह नहीं बताये की आप की वेब साईट में हैकरोने एक पेज जोड़ा हुआ है आप को इसका पता नहीं चलेगा। आप ऊपर दिए हुए सूची में हैक हुए वेब साईटों के नाम जान सकते हो।
अगर आपने कभी भी हैक हुआ वेबसाइट नहीं देखा है तो ये आपके लिए रोमांचक मौका होगा /
कल क्रिसमस के दिन पाकिस्तान के हैकरोने चीन, बांगलादेश और भारत में कई वेब साईट हैक किये. इस में भारत की कंपनी और संस्थानोंके 400 से अधीक वेब साईट हैं। भारत के हैक किये वेब साईटों के नाम आप इस (1) पृष्ठ पर और इस (2) पृष्ठ पर देख सकते हो।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये सभी भारतीय वेब साईट एक ही वेब होस्टिंग कंपनी के सर्वर पर होस्ट किये गए हैं। इन हैकरो ने इन वेबसाईट पर (sp.html) नाम से एक पन्ना बनाकर उसपर उनका चित्र और कुछ संदेश लिखा हुआ है। इस ह्याकिंग में वेब साईटों का होम पेज नहीं बदला गया है इसलिए जब तक आप को कोई यह नहीं बताये की आप की वेब साईट में हैकरोने एक पेज जोड़ा हुआ है आप को इसका पता नहीं चलेगा। आप ऊपर दिए हुए सूची में हैक हुए वेब साईटों के नाम जान सकते हो।
अगर आपने कभी भी हैक हुआ वेबसाइट नहीं देखा है तो ये आपके लिए रोमांचक मौका होगा /
No comments: