Ads Top

इस साल के वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन

वायरलैस चार्जिंग यानी बिना किसी तार के आप कभी भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इससे न केवल एनर्जी की बचत होती है बल्‍कि इलेक्ट्रिक शॉक लगने का डर भी नहीं रहता। वायरलेस चार्जिंग के लिए बस आपको अपना स्‍मार्टफोन चार्जिंग डॉक पर रखना होगा।
हालाकि भारत में ये तकनीक स्‍मार्टफोन में अभी नई आई है लेकिन धीरे धीरे वायरलैस चार्जिंग स्‍मार्टफोन की रेंज बढ़ती जा रही है। हाल के कुछ महिनों में अगर सभी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट स्‍मार्टफोन पर नजर डालें तों नोकिया, एलजी के अलावा सैमसंग जैसी कई कंपनियों के स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हैं।


LG-Nexus-4
एलजी नेक्‍सस 4
4.7 इंच की स्‍क्रीन
स्‍नैपड्रैगन एस4 क्रेट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
768×1280 रेज्‍यूलूशन स्‍पोर्ट
2 जीबी रैम
1080 पिक्‍सल एचडी रिकार्डिंग
8 जीबी नॉन एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
133.9 x 68.7 x 9.1 साइज
139 ग्राम भार

700-nokia-wireless-charging-plate-dt-900-with-nokia-lumia-8201
नोकिया ल्‍यूमिया 920
4.5 इंच की स्‍क्रीन
1280×768 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
स्‍नैपड्रैगन एस4 एलटीई चिपसेट
1 जीबी रैम
8.7 मेगापिक्‍सल केमरा, लिड लाइट सपोर्ट, 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
32 जीबी इंटरनल मैमोरी
वायरलेस चार्जिंग 2000 एमएएच बैटरी
10 घंटे का बैटरी बैकप
galaxy s3
सैमसंग गैलेक्‍सी एस3
4.8 इंच की सुपर एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.0 ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
720 पिक्‍सल एचडी वीडियो रिकार्डिंग
1.9 मेगापिक्‍सन सेकेंडरी कैमरा
1.4 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर प्रोसेसर
वॉयरलेस चार्जिंग
2100 लियॉन बैटरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
Lumia-820-Wireless-Charging
नोकिया ल्‍यू‍मिया 820
43 इंच की स्‍क्रीन
480×800 रेज्‍यूलूशन
विंडो 8 ओएस
1.5 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8.7 मेगापिक्‍सल कैमरा
स्‍नैपड्रेगन एस 4 प्रोसेसर, 1 गीगाहर्ट स्‍पीड
1 जीबी रैम
8.7 मेगापिक्‍सल कैमरा, कार्ल जेसिस ऑप्‍टिक्‍स, ड्युल लिड सपोर्ट
0.3 मेगापिक्‍सल वीजीए फ्रंट कैमरा
1080 पिक्‍सल वीडियो, 30 फ्रेम पर सेकेंड रिकार्डिंग
8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
वाईफाई, जीपीएस
वायरलैस चार्जिंग
1,650 एमएएच बैटरी
HTC-Windows-Phone-8X
एचटीसी विंडो 8 एक्‍स
4.3 इंच की एलसीडी एचडी स्‍क्रीन ,
720 x 1280 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
28 एमएम ड्युल कोर 1.5 गीगाहर्ट स्‍नैपड्रेगन एस4 चिपसेट
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
1 जीबी रैम
8 मेगापिक्‍सल कैमरा
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रेगन एस4 प्‍लस MSM8960 सिस्‍टम चिपसेट
1800 एमएएच बैटरी
वॉयरलेस चार्जिंग
 

No comments:

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.