Ads Top

रिलायंस जिओ कुछ खरा सोना कुछ धतुरा

टेलीकॉम कंपनी रिलांयस ने सर्विस जियो को लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया में सबसे सस्ता टैरिफ प्लान होगा। एक बात तो तय है कि रिलायंस जियो के इन खास ऑफर्स के साथ उसके कस्टमर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होने वाली है। मुकेश अंबानी ने गुरुवार को रिलांयस जियो की एजीएम में घोषण की। उन्होंने यह भी कहा रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद भारत की ग्लोबल रैंकिंग सुधरेगी और भारत टॉप 10 इंटरनेट प्रोवाइडर में शामिल हो जाएगा। मोबाइल इंटरनेट मामले में भारत दुनिया में 155वें स्थान पर है। रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स इस प्रकार हैं...
 
नवभारत टाइम्स के अनुसार, रिलायंस जियो का बेसिक प्लान 149 रुपए का है। इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को निम्न चीजें मिलेंगी:
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
100 एसएमएस
300 एमबी 4जी इंटरनेट डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन तक
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 508 रुपए का पड़ेगा।
 
499 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
4जीबी 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
8 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 124.75 रुपए का पड़ेगा।
 
999 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
20 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
10 जीबी डेटा 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 99.9 रुपए का पड़ेगा।
 
1499 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
40 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
20 जीबी डेटा 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 75 रुपए का पड़ेगा।
 
2499 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
70 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
35 जीबी डेटा 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 71.4 रुपए का पड़ेगा।
 
3999 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
120 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
60 जीबी डेटा 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 66.65 रुपए का पड़ेगा।
 
4999 रुपए का प्लान
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी वॉइस कॉल
अनलिमिटेड लोकल/ एसटीडी एसएमएस
150 जीबी जियो नेट वाईफाई हॉट स्पॉट
75 जीबी डेटा 4जी डेटा
रात में अनलिमिटेड डेटा
1250 रुपये का जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त
वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को 1 जीबी 4जी डेटा 66.65 रुपए का पड़ेगा।
 
5 सितंबर 2016 को जियो को कमर्शली लॉन्च किया जा रहा है। जियो के प्लान्स मार्च 2017 तक भारत के 90 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लेंगे। रिलायंस जियो की ऐप बुकिंग का वार्षिक चार्ज 15,000 रुपए रखा गया है लेकिन यह ऐप सभी एक्टिव कस्टमर्स के लिए 31 दिसंबर 2017 तक मुफ्त में उपलब्ध रहेगा। अनिल अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस जियो पर 10 भाषाओं में 300 टीवी चैनल्स, 6 हजार मूवीज और 28 लाख गाने उपलब्ध होंगे।

2 comments:

  1. Jio के सभी plans के बारे में बताने के लिए धन्यवाद. कृपया prepaid plans की भी जानकारी दे.
    -khayalrakhe.com

    ReplyDelete
  2. जी बिलकुल बबिताजी , संकलन कर लिखता हु

    ReplyDelete

this all writes from google,pls inform me if any copyright case. Powered by Blogger.